Goupalanand संतुलित पशु आहार

हमें जानिए

Goupalanand, भारत में गायों और भैंसों के लिए सर्वोत्त्तम क्वालिटी और पोषक तत्वों से भरपूर वैज्ञानिक रूप से संतुलित पशु आहार (Scientifically Formulated Balanced Cattle Feed) बनाने के लिए प्रख्यात हैं।


Goupalanand संतुलित पशु आहार, चारा-दाना और मेथो-चिलेटेड खनिज लवण का वह मिश्रण है, जिसमें गाय-भैंस के लिए आवश्यक विभिन्न पोषक तत्त्व जैसे की कार्बोहायड्रेट (carbohydrates), प्रोटीन (Protein), वसा (Fat), खनिज मिश्रण (chelated mineral mixture) जैसे की कैल्शियम, फॉस्फोरस, कॉपर, कोबाल्ट, आयरन, आयोडीन, मैंगनीज, सोडियम सेलेनाइट, जिंक, तथा विभिन्न विटामिन्स (Vitamins) जैसे की विटामिन A, D3, E, B1, B2, B12 और विटामिन H, एमिनो एसिड्स, हर्ब्स, प्रोबायोटिक्स, एंजाइम काम्प्लेक्स, नमक इत्यादि उचित मात्रा (appropriate quantity) एवं समुचित अनुपात (appropriate proportion) में मौजूद है।

Goupalanand संतुलित पशु आहार विज्ञान के नियमानुसार इस तरह निर्मित किया गया है (Scientifically Formulated Balanced Cattle Feed) जो गाय-भैंस के लिए पौष्टिक तो है ही एवं स्वादिष्ट और ज़्यादा पाचक भी है।

Goupalanand, संतुलित पशु आहार तैयार करने में बी.आई.एस (BIS) मानकों का अनुपालन करता है और अपने उत्पादों में उत्तम क्वालिटी वाले अनाज जैसे की मक्का, चोकर, विविध प्रकार की फर्मेन्टेड एवं: नॉन फर्मेन्टेड डी- ऑइल्ड खलियाँ (de-oiled cake), नमक, मेथो-चिलेटेड खनिज लवण मिश्रण तथा विटामिन्स आदि का प्रयोग करता है।

हमारी फैक्ट्री में क्वालिटी कंट्रोल और संतुलित पशु आहार पर नई-नई रिसर्च करने के लिए सर्वोत्त्तम सुविधाएँ और तकनीकी रूप से उन्नत साधन उपलब्ध है। हमारे यहाँ संतुलित पशु आहार निर्माण से लेकर पैकिंग तक, उत्पादन के हर चरण में सख्त परिक्षण और विश्लेषण किया जाता है।

Goupalanand संतुलित पशु आहार पूरी तरह से विज्ञान के नियमानुसार निर्मित है।

 

हमारा मिशन

कृषि अर्थव्यवस्था में आहार प्रबंधन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमने देखा है कि आज भी हमारे देश में किसान एवं पशु पालक भाई- बहन अपने पशु-धन को स्वस्थ रखने के लिए संघर्ष कर रहे है, जो उनकी आय का मुख्य स्त्रोत है। कुछ पशु पालकों के पास उन्नत नस्ल के गाय-भैंस होने पर भी वे उन पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता का पूरा लाभ नहीं उठा पाते है, क्योंकि वे पशु पालक वैज्ञानिक ढंग से उन पशुओं की खिलाई/ पिलाई नहीं करते है, अर्थात वे सामान्य गौ विज्ञान के मूलभूत प्राथमिक सिद्धान्तों (Thumb rules of animal science) की जानकारी से अपरिचित / अनभिज्ञ है।

गाय-भैंस की समुचित वृद्धि एवं दूध उत्पादन हेतु पशु आहार में विभिन्न पोषक तत्वों का संतुलित मात्रा में होना नितान्त आवश्यक हैं। पोषक तत्वों की कम या अधिक मात्रा शारीरिक वृद्धि एवं दूध उत्पादन पर बहुत ही गहरा विपरीत प्रभाव डालती है, पशुपालकों द्वारा आहार पर किया गया खर्चा (लगभग ७० प्रतिशत) व्यर्थ चला जाता है।

आहार में सर्वोत्तम संतुलन

Goupalanand का मुख्य उद्देश्य गाय-भैंस की सभी पोषण संबंधी आवश्यकताओं (feed management requirements) की संतुष्टि और उनके आहार में सर्वोत्तम संतुलन (optimum balance) प्राप्त करना है।

किफायती दामों में उपलब्ध

Goupalanand गौ-विज्ञान के नियमानुसार सर्वोत्त्तम क्वालिटी का संतुलित पशु आहार तैयार कर पूरे भारत देश में किफायती दामों में उपलब्ध करवाना चाहता है।


पशुपालकों की आय में वृद्धि

Goupalanand संतुलित पशु आहार देने के फल स्वरुप दूध बढ़ने से पशुपालकों की आय में वृद्धि तो होगी ही, साथ-ही-साथ गाय-भैंस को अनेक शारीरिक बिमारियों (bodily diseases) व जिनेटिक त्रुटियों (genetic abnormalities) से भी बचाया जा सकता है ।

हमारा व्हिजन

Goupalanand का लक्ष्य गाय-भैंस की निर्मम हत्या को रोकना एवं अत्याधिक दुधारू नस्लें निरंतर देश में तैयार करके, सही मायनों में श्वेत क्रांति लाना है।”

Goupalanand

प्रबंधन टीम

Mr. Ramgopal Ranga

Mr. Brijesh Shah

Ms. Jaya Ranga